geetanjali-udaipurtimes

हाथीपोल के पास नई पुलिस चौकी का उद्घाटन

उदयपुर में आने वाले पर्यटकों की सहायता और उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाने की दृष्टि से पहल

 | 

उदयपुर 19 दिसंबर 2025 । शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में होटल मेवाड़ दर्शन के पास पुलिस की एक नई चौकी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र शहर का एक व्यस्ततम क्षेत्र है, जहां न सिर्फ आम जनता बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भी बड़ी आवाजाही रहती है।

इस दौरान एसपी ने बताया कि इस पुलिस चौकी की स्थापना फिनोवा कैपिटल नामक कंपनी के सहयोग से और सौजन्य से बनाई  गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से अपील की  वे आगे आकर चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग करें, ताकि इस चौकी के माध्यम से पूरे इलाके में अपराध और अव्यवस्था पर और कड़ी नजर रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत शहर के हर कोने में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। पर्यटन नगरी होने के कारण उदयपुर में आने वाले पर्यटकों की सहायता और उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाने की दृष्टि से भी यह पहल की गई है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह व्यवस्था कारगर साबित होगी और यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे।

एसपी ने यह भी बताया कि पर्यटन थाना में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। थाने के परिसर को बेहतर किया गया है और पर्यटन पुलिस को नए जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर स्पष्ट रूप से पर्यटन पुलिस लिखा हुआ है। इससे उदयपुर आने वाले पर्यटक किसी भी तरह की मदद के लिए आसानी से पर्यटन पुलिस से संपर्क कर सकेंगे।

एसपी योगेश गोयल ने कहा कि पुलिस की इस पहल को लेकर स्थानीय लोग काफी खुश हैं और उन्होंने चौकी की स्थापना का स्वागत किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस कदम से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधों में कमी आएगी।

#Udaipur #Hathipole #UdaipurPolice #RajasthanPolice #UdaipurNews #TourismCityUdaipur #TouristSafety #PoliceChowki #SPYogeshGoyal #UdaipurUpdates #RajasthanNews #UdaipurTourism #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial