प्रोजेक्ट उत्कर्ष की कार्यशाला का आगाज
उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में मोइनी फ़ाउंडेशन तथा शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत ब्लॉक स्तरीय शिक्षक.प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आगाज 14 अक्टूबर 2015 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देबारी से हुआ ।
उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में मोइनी फ़ाउंडेशन तथा शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत ब्लॉक स्तरीय शिक्षक.प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आगाज 14 अक्टूबर 2015 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देबारी से हुआ ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दृ द्वितीय श्री शिवजी गौड़ ने बताया कि इस कार्यशाला के तहत प्रथम चरण में जिले के 10 ब्लॉक देबारी, भिंडर, नाई, ऋषभदेव, मावली, झाड़ोल, भूपालपुरा, भटेवर, कोटड़ा एवं चावंड के 117 आईसीटी राजकीय विध्यालयों के संस्थप्रधानों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा । प्रोजेक्ट समन्वयक अशोक कुमार ने बताया कि देबारी में आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत प्रतिभागियों को आईसीटी संसाधनों एवं सूचना तकनीकी का उपयोग करते हुए से एनसीईआरटी के पाठ्यक्रमानुसार क्विज.अकैडमी प्लैटफ़ार्म पर शिक्षण.अधिगमन की जानकारी दी गयी। जिसमे खेल-खेल मे शिक्षा दिलाने का गुर सिखाया गया जो कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हैं।इसके अलावा शिक्षकों को छात्रों के कैरियर प्लानिंग एवं उच्च शिक्षा में विषय का चयन प्रभावी व तार्किक रूप से करने के बारे मे जानकारी दी ।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में अध्यापको व संस्थाप्रधानों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीको से पढ़ाई कराने तथा रिमोट मोनिटरिंग की व्यापक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला मे देबारी ब्लॉक के 9 आईसीटी विध्यालयों के संस्थाप्रधानों एवं अध्यापकों ने हिस्सा लिया।शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का क्रियान्वयन मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य अशोक कुमारए मनीष शर्मा, आयुष माहेश्वरी, मो॰ रिज़वान द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal