सलूंबर: 5230 किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण
News 1: राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन लाएगा परिवर्तन
सलूंबर 10 जनवरी। ज़िले में कृषि विभाग के द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना अंतर्गत 43 क्लस्टरों का निर्माण किया गया है। उक्त क्लस्टरों को चार भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक बायो रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) के तत्वावधान में खेती के नुस्खे, प्रयोग, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण के द्वारा किसानों को प्रदान किए जाएं, इस प्रकार कुल 5230 किसानों को उनके खेतों पर जैविक खेती के नुस्खे कृषि विभाग एवं विभाग के निर्देशन में कृषि सखियों एवं जैव इनपुट संसाधन केंद्र द्वारा सिखाए जाएंगे।
कृषि सखियों का प्रशिक्षण
राजीविका विभाग द्वारा चयन की गई एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विश्वविद्यालय पर प्रशिक्षित की गई जिले की 86 कृषि सखियों द्वारा योजना अंतर्गत चयनित किसानों को प्राकृतिक खेती हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर पर दो कृषि सखियों का चयन किया गया है जो किसानों से निरंतर संपर्क करते हुए दिए गए किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। एक केंद्र पर दो कृषि सख्या किसानों के जैविक नुस्खे को अपनाने में सहयोग प्रदान करेंगी।
बीआरसी का अनुभव काम आएगा
जैविक खेती और प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में जिन संगठनों ने काम किया है उनका विभाग के द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चयन किया गया है। इन संगठनों के अनुभवी प्रायोगिक कार्य करने वाले जैव इनपुट संसाधन केंद्र एवं कृषि सखियों के सहयोग से किसानों की खेतों पर विभिन्न प्रकार के जैविक स्प्रे तैयार करवाए जाएंगे। इनमें से जीवामृत, बीजामृत, ब्रह्मास्त्र, अग्नि अस्त्र, दशपर्णी आदि अर्क तैयार करने के तरीके किसानों को सिखाए जाएंगे ताकि किसान खेती में रासायनिक उर्वरकों पर निर्भर नहीं रहें एवं कम से कम रसायनों का स्प्रे करावे तथा जैविक अर्क जो तैयार किए जाएंगे उनके छिड़काव से फसलें सुरक्षित रहेंगी, प्रदूषण नहीं रहेगा। तैयार किए जाने वाला उत्पाद रसायनों से मुक्त होगा। इस प्रकार से तैयार प्राकृतिक उत्पाद की गुणवत्ता ज्यादा होगी और लोगों में जैव एवं प्राकृतिक उत्पाद के प्रति रुचि बढ़ेगी।
धरती बचाओ अभियान एक सौगात है
जिले की समस्त ग्राम पंचायत में धरती माता बचाओ अभियान की जानकारी देने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई थी। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को जैविक उर्वरक, जैविक उत्पाद आदि तैयार करते हुए रसायनों से मुक्त खेती के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। कृषि उत्पादन के बढ़ते लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें नवीन बीजों की किस्म, अधिक पोषक तत्वों का उपयोग एवं रसायनों का उपयोग को हमने जो आदत बनाया है उससे अंततः धरती माता की उत्पादन क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। प्रकृति के द्वारा जो जैविक संसाधन उपलब्ध है वह सिर्फ जैविक तरीके से ही बचाए जा सकते हैं और उनका उपयोग किया जा सकता है।
News 2: शिविर में सेवा के लिए निजी संस्थान आए आगे
सलूंबर। राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में और महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से 10 दिवसीय नि शुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर मे आईपीडी में शल्य चिकित्सा के 126 मरिजो का इलाज चल रहा है। यह अपने आप में शिविर के लिए एक उपलब्धि है मरीजों ने इस अन्तरंग शिविर कि सेवाओं को लेकर आनंद व्यक्त किया।
आयुर्वेद विभाग के कार्य को देखकर सेवा आरती सलूम्बर के द्वारा मरीजों के लिए फल वितरित किए गए साथ ही बहिरंग ओपीडी में 322 मरीजों ने चिकित्सा लाभ लिया, शल्य चिकित्सा के इस कार्य मे चिकित्सकों के साथ परिचारक भी परीवार कि तरह मरिजो की सेवाओं मे लगे है।
शिविर सहायक प्रभारी जितेंद्र जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे मरीजों हेतु गरम पानी करना, मरीजों को सेक करवाना यह सेवा कि एक मिसाल है। परिचारकों में सोमाराम मेघवाल, निर्भय सिंह भाटी, प्रेमसिंह सारंगदेवोत कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, देवीदास, वैष्णव मोहनलाल मीणा, रविन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, बेचरलाल, लालूराम गमेती, बाबूलाल, बंशीलाल, कानकी मीणा ने सहयोग दिया।
News 3: प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ आयोजन
सलूंबर । राजस्व विभाग, जिला सलूम्बर द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता जो कि दो दिवसीय चली जिसका समापन समारोह आज आयोजित किया गया।यह आयोजन राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में आपसी सौहार्द, खेल भावना, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा विभागीय समन्वय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में आज विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें से वॉलीबॉल में 2-0 से कलेक्ट्रेट सलूंबर विजेता रही जिसमें बेस्ट प्लेयर जितेंद्र चौबीस रहे ओर उप विजेता सलूंबर तहसील टीम रही साथ ही क्रिकेट में अतिरिक्त कलेक्टर डॉ दिनेश रॉय सापेला ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए 8 रन से कलेक्ट्रेट सलूंबर विजेता रही तथा उप विजेता सलूंबर तहसील रही ।
इस दौरान रस्सा कसी में झल्लारा विजेता रही तथा उपविजेता कलेक्ट्रेट सलूंबर रही ओर इस दौरान कई खेल आयोजित हुए जिसमें से नींबू रेस, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ आदि आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश रॉय सापेला, उपखंड अधिकारी सलूंबर जगदीश चंद्र बामनिया एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि खेलकूद गतिविधियाँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन एवं आपसी समन्वय को भी मजबूत करती हैं।
राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सहभागिता से कार्यक्षमता एवं सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह, खेल भावना एवं अनुशासन का परिचय दिया, जिसकी उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहना की गई। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्णायकों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में भी इस प्रकार की खेलकूद गतिविधियों के नियमित आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया। समापन समारोह उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
#SalumberNews #NaturalFarming #OrganicFarming #NationalNaturalFarmingMission #AgricultureDepartment #SaveMotherEarth #AyurvedaCamp #RevenueSports #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
