geetanjali-udaipurtimes

राष्ट्रीय सीनियर बॉक्सिंग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी ताश्री मेनारिया

ताश्री सुपर हैवी वेट मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है
 | 

उदयपुर 5 जनवरी 2026। नोएडा में शुरू हो रही राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर की ताश्री मेनारिया राजस्थान सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। 

ज़िला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फ़तह सिंह राठौड़ ने बताया कि ताश्री सुपर हैवी वेट मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है। राठौड़ ने बताया कि ताश्री ने हाल ही मे राज्य सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था उसके अलावा ताश्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में पदक जीत कर उदयपुर का मान बढ़ाया था। 

राठौड़ ने बताया की ताश्री राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। 

इस अवसर पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के आर जे समर फ़तह सिंह राठौड़, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, ज़िला मुक्केबाज़ी संघ के समस्त सदस्यों, सभी बॉक्सर्स द्वारा शुभकामनाएं दी गई। जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, दलपत सिंह चुण्डावत, पुष्कर शर्मा, बालू लाल खोखवात, कुलदीप जोशी, उमेश भारद्वाज, शम्भू सिंह राठौड़, चेतन सिंह पंवार सभी ने बॉक्सर्स को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #TashriMenaria #RajasthanBoxing #Udaipur #WomenInSports #BoxingChampion