geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर: चलती कार में गैंगरेप केस में तीन गिरफ्तार

दुष्कर्म का आरोपी CEO, एक्जीक्यूटिव हेड और उसका पति गिरफ्तार 

 | 

उदयपुर 26 दिसंबर 2025। पुलिस ने उदयपुर स्थित एक IT कंपनी की मैनेजर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार की गई है। घटना 20 दिसंबर 2025 की बताई गई है। गिरफ़्तारी के बाद आरोपियों को न्यायले में पेश किया गया जहां से उन्हे पुलिस कस्टडी रिमान्ड पर भेज गया।

पुलिस के अनुसार शोभागपुरा स्थित एक IT कंपनी के CEO द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कंपनी के कर्मचारी शामिल हुए। पार्टी के बाद पीड़िता नशे की हालत में घर जाना चाहती थी। इसी दौरान कंपनी के एक्जीक्यूटिव हेड के साथ वह कार में रवाना हुई, जहां पहले से एक्जीक्यूटिव हेड का पति और कंपनी के CEO मौजूद थे।

आरोप है कि पार्टी के बाद रास्ते में पीड़िता को बहला-फुसलाकर कार में ही रोक लिया गया और रात करीब 1.45 बजे से सुबह 5 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसकी सहमति के बिना दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उसे देर सुबह घर छोड़ा गया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सुखेर में प्रकरण संख्या 681/25 दर्ज किया गया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (1), 115 (2) और 303 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर को सौंपी गई।

पुलिस ने साक्ष्य और दस्तावेज एकत्र करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में IT कंपनी का CEO, कंपनी की महिला एक्जीक्यूटिव हेड एवं उनके पति शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।