घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी की निकाली परेड

24 से अधिक वाहनों में की थी तोड़फोड़ 
 | 

उदयपुर 8 जनवरी 2026। शहर में मंगलवार रात (6 जनवरी) को घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अलग-अलग कॉलोनियों में खड़े 24 से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला (19), निवासी दीवानशाह कॉलोनी, ने सूरजपोल थाना क्षेत्र में विशाल मेगामार्ट के पीछे वाहनों को निशाना बनाया। घटना में शामिल उसके दो नाबालिग साथियों को भी पुलिस ने डिटेन किया है।

घटना के बाद तीनों के माछला मगरा की पहाड़ी में छिपे होने की सूचना मिली थी। तलाश अभियान के दौरान पुलिस से बचने के प्रयास में तीनों पहाड़ी की दूसरी ओर भागने लगे। इसी दौरान आरोपी नवाज छलांग लगाते समय गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गया। अन्य दो नाबालिगों के भी पैर टूटने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल पर लेकर पहुंचाया, जहां लोगों ने उससे पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और पुलिस को बताया कि उसने किन-किन वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े करीब 25 से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया था। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए।

फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है।

#UdaipurNews #UdaipurCrime #RajasthanPolice #CityUpdate #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial