युवाओं को मिलेगा ₹2 करोड़ तक का लोन, ब्याज व मार्जिन मनी में बड़ी राहत
उदयपुर 23 दिसंबर 2025। राज्य में युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय संस्थान के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है।
योजनान्तर्गत सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों को निर्माण एवं सेवा उद्यम स्थापित करने या विस्तार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजनान्तर्गत कम लागत पर ऋण सुविधा, मार्जिनमनी अनुदान, ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिससे सभी वर्गों के युवाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सकेगा।
योजना की पात्रता-
ज़िला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बतया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवास होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 होनी चाहिए। आवेदक केन्द्र व राज्य सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। लाभार्थी इकाई द्वारा भारत सरकार अथवा राज्य सरकार को किसी भी योजना में विगत 5 वर्ष में पूंजीगत अनुदान अथवा ब्याज अनुदान लिया गया हो तो ऐसी लाभार्थी इकाइयों योजना अंतर्गत पात्र नहीं होगी। आवेदक पूर्व में बैंक वित्तीय संस्थान से लिए गए ऋण में उद्यम के प्रकार व अधिकतम ऋण सीमा में 2 करोड है। संस्थागत आवेदकों के लिए पंजीयन प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
ऋण सुविधा व ब्याज अनुदान में नवीन, विस्तार, विविधकरण, आधुनिकीकरण के लिए मार्जिम मनी 25 प्रतिशत या 5 लाख रूपये जो भी कम हो देय होगी एवं ब्याज अनुदान 1 करोड़ रूपए तक के लिए 8 प्रतिशत और 1 करोड़ रूपये से अधिक व 2 करोड़ रुपये तक के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान का प्रावधान है। आवेदन पत्र एसएसओ आईडी के माध्यम से विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर 6 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संपर्क किया जा सकता है।
#VishwakarmaYojana #YouthEntrepreneurship #RajasthanGovtSchemes #StartupRajasthan #SelfEmployment #UdaipurNews #UdaipurBusiness #RajasthanYouth #IndustryNews #EmploymentOpportunities
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
