अर्थ डायग्नोस्टिकस को NABL और NABH का डबल क्वालिटी सर्टिफिकेशन
दक्षिण राजस्थान में प्रथम और एकमात्र उपलब्धि
उदयपुर, 5 दिसम्बर: अर्थ डायग्नोस्टिक्स ने एक बार फिर उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन पेशेंट-सर्विस का प्रमाण देते हुए प्रतिष्ठित एनएबीएल (NABL) और एनएबीएच (NABH) दोनों गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त किए हैं। यह दक्षिण राजस्थान का पहला और एकमात्र डायग्नोस्टिक सेंटर है जिसे यह डबल क्वालिटी सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है।
इन प्रमाणनों के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ ऑडिटर्स द्वारा गहन और बहु-स्तरीय मूल्यांकन किया गया, जिसमें सभी प्रक्रियाओं, तकनीकी कौशल, रिपोर्ट की विश्वसनीयता, रोगी सुरक्षा और सेवा मानकों की विस्तृत जांच शामिल रही।
सम्मान समारोह में यह प्रमाणपत्र उदयपुर के विधायक श्री ताराचंद जैन और RNT मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन द्वारा प्रदान किए गए। यह उपलब्धि अर्थ की सतत गुणवत्ता यात्रा और चिकित्सा सेवा उत्कृष्टता का प्रतीक मानी जा रही है।
अर्थ डायग्नोस्टिक ने भरोसे और गुणवत्ता के नए मानक स्थापित किए हैं और भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके पहले भी अर्थ को विभिन्न अवसरों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उच्च क्वालिटी, सटीक रिपोर्ट और बेहतरीन पेशेंट सर्विसेज के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
प्रमाणपत्र ग्रहण करने वाली टीम में अर्थ ग्रुप के CEO व CMD डॉ. अरविंदर सिंह, क्वालिटी मैनेजर डॉ. दीपा सिंह, डायरेक्टर सत्येन्द्र पंवार और लैब मैनेजर एवं डायरेक्टर प्रवीन कुमार शामिल रहे। टीम ने बताया कि यह सम्मान मरीजों के प्रति समर्पण, अत्याधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और समयबद्ध सटीक रिपोर्टिंग के कारण संभव हुआ है।
#ArthDiagnostics #UdaipurNews #RajasthanNews #NABL #NABH #HealthcareQuality #UdaipurHealth #SouthRajasthan #UdaipurUpdates #QualityHealthcare #MedicalExcellence #UdaipurMedical
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
