उदयपुर 6 जून 2025। कई तरह की बाधाओं और आर्थिक परेशानियों के बावजूद उदयपुर के मनन साहू ने जेईई एडवान्सड़ में ओबीसी कैटेगिरी में 9878 रैंक प्राप्त कर दिखा दिया कि लगन और मेहनत से कोई भी व्यक्ति मंजिल हांसिल कर सकता है।
मनन के पिता शहर में बंशी पान के पास पानी पुरी का ठेला लगाते हैं। मनन की इस उपलब्धि पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मनन का उसी ठेले के पास स्वागत अभिनंदन किया जहां उसने अपने पिता से मेहनत के गुर सीखे।
सांसद डॉ रावत ने मनन व उसके पिता कुंदन लाल साहू को उपरना व मेवाडी पगडी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मनन को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और भरोसा दिलाया कि शिक्षा को लेकर उसको कहीं कोई दिक्कत होगी तो वे उसे पूरा सहयोग करेंगे।
मनन ने डॉ रावत को बताया कि उनसे 12वीं में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। 11वीं के पढ़ाई के दौरान पिता को बताया कि वह इंजीनियरिंग करना चाहता है। पानी पुरी का ठेला लगाने के बावजूद पिता ने उसकी हौंसला अफजाई की और उसे आगे की तैयारी के लिए कहा। उसे कहा कि पैसे की चिंता को लेकर वह नहीं सोचे, बस पढाई पर ध्यान दें।
पिता ने बताया कि पढाई के साथ-साथ मनन कई बार उसका हाथ बंटाने के लिए ठेले पर भी आ जाता था। मनन ने भी अपने हाथों से कई लोगों को पानी पुरी खिलाई है। इसके बावजूद उसका पूरा मन पढाई में लगा रहता था। इसी की बदौलत उसने मंजिल हांसिल कर ली। मनन एनआईटी में एडमिशन लेकर बी.टेक करके अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal