geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर के 136 और सलूंबर के 59 गांव जुड़ेंगे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में

सांसद मन्नालाल रावत के प्रयास लाये रंग: 464 किमी डामरीकरण सड़क से जुड़ेंगे 195 गांव 

 | 

उदयपुर 15 अप्रैल 2025। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 195 गांवों के डामरीकरण सड़क के प्रस्ताव भारत सरकार से स्वीकृत करवाकर क्षेत्रवासियो को लाभान्वित किया है। इनमें उदयपुर ज़िले के 136 एवं सलूंबर ज़िले के 59 गांव शामिल हैं। 

उदयपुर ज़िले में बडगांव ब्लॉक के 4 गांवों में कुल 3.05 किमी, देवला ब्लॉक के 7 गांवों में 20.64 किमी, गिर्वा ब्लॉक के 17 गांवों में 34.20 किमी, गोगुन्दा ब्लॉक के 18 गांवों में 32.50 किमी, झाडोल ब्लॉक के 9 गांवों में 24.10 किमी, खेरवाड़ा ब्लॉक के 13 गांवों में 27.90 किमी, कोटड़ा ब्लॉक के 5 गांवों में 12.50 किमी, नयागांव ब्लॉक के 16 गांवों में 43.50 किमी, फलासिया ब्लॉक के 20 गांवों में 49.75 किमी, रिषभदेव ब्लॉक के 15 गांवों में 49.50 किमी और सायरा ब्लॉक 12 गांवों 37.70 किमी सड़क के प्रस्ताव पारित हुए हैं। 

इसी प्रकार सलूंबर जिले में सराड़ा ब्लॉक के 4 गांवों में कुल 7.10 किमी, जयसमन्द ब्लॉक के 10 गांवों में 22.30 कि.मी., सेमारी ब्लॉक के 5 गांवों में 12.20 किमी, लसाड़िया ब्लॉक के 14 गांवों में 39.30 किमी, झल्लारा ब्लॉक के 13 गांवों में 23.50 किमी और सलूंबर ब्लॉक के 13 गांवों में 25.20 किमी के सड़क के प्रस्ताव पारित हुए। इन सभी सड़क कार्यों पर लगभग 347 करोड़ का खर्च आएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal