उदयपुर 27 मई 2025। हिरण मगरी क्षेत्र हो रही बेमियादी एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में हिरण मगरी आरएसइबी दफ़्तर पर विरोध दर्ज करा कर चेतावनी पत्र दिया गया।
अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ख़ासकर हाउसिंग बोर्ड, आदर्श नगर, ज्ञान नगर, सर्वोत्तम काम्प्लेक्स, न्यू विद्या नगर में बिजली गुल हो जाने पर ना तो फ़ोन उठा कर संतोषप्रद जवाब मिलता है, ना ही घंटों तक शिकायतों का निस्तारण होता है। अगर फिर से यही स्थिति बनी तो आरएसइबी ऑफिस पर ताला लगा देंगे। जहां डीपी लगने वाली थी वहाँ एक साल से ज़्यादा हो जाने पर भी डीपी नहीं लगी है इससे लोड बढ़ रहा है और फाल्ट हो रहे है। आम जन त्रस्त है विभाग मस्त है।
इस पर एईएन नरेंद्र सिसोदिया ने बताया कि उनके पास स्टाफ़ नहीं है और जबसे ठेके पर कार्य दिया है ठेकेदार सही से काम नहीं कर रहा है जिससे व्यवस्था और बिगड़ रही है।
अमित ने बताया कि ठेकदार का ठेका निरस्त किया जाये और कार्य विभाग द्वारा दक्ष व्यक्तियों से करवाया जाए। इसको लेकर बिज़ली विभाग एसई से भी मुलाक़ात की जाएगी।
इस मोके पर वीरेंद्र सेन, आशीष श्रीवास्तव, सुनील माथुर, पीयूष चावला, गीता वैष्णव, संदीप, अंजलि वैष्णव, हितेश आदि वार्ड वासी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal