राजसमंद के 19 चिकित्सा संस्थान हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टीफाइड

वर्ष 2025-26 में अब तक 5 संस्थान हुए सर्टीफाइड
 | 

राजसमंद 19 जनवरी 2026। ज़िले में वर्ष 2025-26 में 5 चिकित्सा संस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपली नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोगाना, सेलागुड़ा, भावा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टीफाइड हुए है। कार्यक्रम में ज़िले से अब तक कुल 19 राजकीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र सर्टीफाईड हुए है। यह जानकारी CMHO डाॅ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह एक मानक है जिसका उदे्श्य सार्वनजिक स्वास्थ्य केन्द्रो में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर और सुनिश्चत बनाना है। जिससे संस्थानो को अन्तराष्ट्र्रीय स्तर के मानको अनुरूप प्रमाणित किया जा सके और समुदाय में विश्वसनीयता में वृद्धि हो सके।

उन्होंने बताया कि जिले में आर.के राजकिय जिला चिकित्सालय राजसमंद, CHC आमेट, CHC देवगढ़, PHC ओड़ा, आगरिया, सरदारगढ़, बग्गड़, ताल, वरदड़ा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मोर्रा, सांगठकलां, कुकरखेड़ा, समेलिया, कुशलपुरा पूर्व में नेशनल क्वालिट एश्योरंस कार्यक्रम के तहत सर्टीफाईड हो गई है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ महेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया कि चिकित्सा संस्थानो की गुणवत्ता को मापने के लिये 8 प्रमुख मानक निर्धारीत किये गये है। जिसमें चिकित्सा संस्थान के स्तर के अनुसार सेवा प्रावधान, रोगियो के अधिकार जिसमें गोपनीयता, गरिमा, सूचित करना, सहमति लेना और जानकारी पहुंचाना शामिल है। इनपुट जिसमें संस्थान का बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन, उपकरण, दवाएं अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता। सहायक सेवाओं के तहत मरीजो के लिये बिजली, पानी, सुरक्षा, एम्बूलेंस, आहार, साफ - सफाई की समुचित व्यवस्था। नैदानिक देखभाल के तहत मरीजो का तय मानको के अनुसार उपचार, रेफरल प्रोटोकाॅल की पालना, मरीजो की जांच गुणवत्ता को जांचा जाता है।

संक्रमण नियंत्रण के तहत बायोवेस्ट प्रबंधन, स्टरलाइजेशन और हाथ धोने के प्रोटोकाॅल की पालना को देखा जाता है। वही संस्थान में गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम के तहत मरीजो की संतुष्टी, स्वास्थ्य संकेतको में सुधार और नैदानिक परिणामो का मुल्यांकन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि जिले में हेल्थ वेलनेस सेंटर फियावड़ी, कालादेह, जीतावास, कुण्डिया, गोगाथला, जगपुरा, बियाना, माण्डावाड़ा, भरत सिंह जी का गुड़ा, कल्लाखेड़ी, फुकिया, जोर, तीतड़ी, राछेटी, बेरण और आंजना का कार्यक्रम के तहत स्टेट सर्टीफिकेशन हो गया है जल्दी सभी संस्थानो का नेशनल सर्टीफिकेशन हो जायेगा। जिले में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत लगातार चिकित्सा संस्थानो के सर्टीफाइड होने से आमजन को विश्वसनीय चिकित्सा सुविधाओ की उपलब्धता की सुनिश्चितता हो रही है साथ ही चिकित्सा संस्थानो में भी मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है।