Rajsamand विधायक ने हृदय रोग इकाई एवं विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति की मांग की


Rajsamand विधायक ने हृदय रोग इकाई एवं विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति की मांग की

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
Rajsamand

राजसमंद/जयपुर 20 फ़रवरी 2025। राजस्थान विधानसभा में नियम 295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख करते हुए विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजसमंद ज़िला चिकित्सालय में हृदय रोग चिकित्सा इकाई की स्थापना और हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की। उन्होंने बताया कि ज़िले में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि 2024 में राजसमंद ज़िला चिकित्सालय में कुल 21,964 मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 732 हृदय रोगी थे। ICU में भर्ती 1,527 मरीजों में से 469 को हृदय संबंधी समस्याएँ थीं। ओपीडी में आए 4,28,396 मरीजों में से 14,880 में हृदय रोग के लक्षण पाए गए। यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि जिले में हृदय रोग गंभीर समस्या बन चुका है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि हृदय रोग का सही समय पर उपचार आवश्यक होता है, लेकिन वर्तमान में राजसमंद ज़िला चिकित्सालय में कोई हृदय रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं। रोगियों का उपचार सामान्य चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है, जिससे जटिल मामलों में गंभीर जोखिम बढ़ जाता है। इसके अलावा, टीएमटी, 2D ईको, एंजियोग्राफी जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे समय पर रोग की पहचान नहीं हो पाती और मरीजों को उदयपुर या अन्य शहरों में रेफर करना पड़ता है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सरकार से आग्रह किया कि राजसमंद ज़िला चिकित्सालय में हृदय रोग चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाए एवं विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किए जाएं। उन्होंने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति न केवल हृदय रोगियों बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए भी आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं और जटिल सर्जरी वाले मरीजों को भी इस सुविधा की जरूरत होती है।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सरकार से अनुरोध किया कि ज़िले के मरीजों को उनके ही जिले में समुचित और समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि हृदय रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal