चिरंजीवी योजना में अब 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन

चिरंजीवी योजना में अब 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन

राजस्थान में 1 मई से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होने जा रही है
 
चिरंजीवी योजना में अब 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन

 सरकार ने इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि को एक माह बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है

राजस्थान में आज से यानी 1 मई से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी बीमा स्वास्थ्य योजना की तिथि को एक माह और बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। पहले चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा' योजना की लॉन्चिंग 1 मई से प्रदेश में होने जा रही है।

बजट घोषणा 2021-22 के पालन में इस योजना में 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन किया गया था। अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण रजिस्ट्रेशन अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया है। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हे 1 मई से लाभ मिलेगा। जो परिवार 31 मई तक इसमें जुडे़ंगे उन्हे रजिस्ट्रेशन की तारीख से लाभ मिलेगा।

इस योजना से लघु और सीमांत किसान, सरकारी विभागों के संविदा कर्मचारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal