geetanjali-udaipurtimes

सलूंबर में सुरक्षा जवान, सुपरवाइज़र भर्ती शिविर 27 अक्टूबर से

भर्ती केम्प का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा
 | 

सलूंबर 25 अक्टूबर। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में SIS सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती कैंप का आयोजन 27 अक्टूबर से समस्त पंचायत समितियों मे होंगे। 

27 अक्टूबर को जयसमंद पंचायत समिति मे,28 अक्टूबर सराड़ा पंचायत समिति मे,29 अक्टूबर सेमारी पंचायत समिति मे,30 अक्टूबर झल्लार पंचायत समिति मे,31अक्टूबर लसाडिया पंचायत समिति मे,01 नवम्बर सलूम्बर पंचायत समिति मे आयोजित होंगे। किसी भी पंचायत समिति के अभ्यर्थी इन पंचायत समितियों मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

कमांडेंट कार्यालय राकेश चौधरी ने  बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। 

चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में जैसे जोधपुर एम्स, जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जेसीबी जयपुर, ताज होटल, ताज महल, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, मारुति गुजरात, RCM भीलवाड़ा, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l 

सुरक्षा जवान को 14 हजार से 22 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन,आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी एवं अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9694371137, 7073744937 पर संपर्क कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal