उदयपुर 1 नवंबर 2025। केंद्र सरकार ने उदयपुर संभाग के केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा किए गए प्रयासों के बाद दक्षिण राजस्थान का एकमात्र CGHS वेलनेस सेंटर उदयपुर में खोलने की स्वीकृति हो गई है। उदयपुर मे CGHS वैलनेस सेंटर के आदेश प्राप्त हो गए जिससे 17 हजार से अधिक परिवारों को लाभ होगा।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि लंबे समय से उदयपुर में CGHS वेलनेस सेंटर खोलने के लिए मांग की जा रही थी। डॉ रावत ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं निर्मला सीतारमण आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में CGHS वैलनेस सेंटर खोले जाने के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखा था व व्यक्तिगत मुलाकात भी की थी।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि संसदीय क्षेत्र उदयपुर में केन्द्र सरकार के कर्मचारियों तथा उनक परिजनों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये CGHS की कोई डिस्पेन्सरी वर्तमान में विद्यमान नहीं होने से परेशानी हो थी। उदयपुर संभाग दक्षिणी राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है। यहां पर केन्द्रीय कर्मचारी, केन्द्रीय सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारी, उनके परिजनों के साथ साथ CGHS के लिये योग्य या पात्र व्यक्ति निवास करते हैं, जिन्हें CGHS के लाभ के लिये अन्य शहरों की तरफ जाना पड़ता है। राजस्थान में वर्तमान में केवल जयपुर अजमेर, जोधपुर कोटा संभाग में CGHS वैलनेस सेंटर कार्य कर रहे हैं।
30 से अधिक विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालय
उदयपुर संभाग में केन्द्र सरकार के 30 से अधिक विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालय संचालित है, जिसमें आयकर विभाग, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर, डाक, संचार, रेलवे, भविष्य निधि, खान, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, हवाई अड्डा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कृषि विज्ञान, सौर वैद्यशाला, मौसम, नारकोटिक्स आदि प्रमुख है।
योग्यजनों को बहुत बडी सुविधा मिलेगी
उदयपुर एक महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र हैं, जहां पर वर्ष पर्यन्त देश-विदेश से लाखों सैलानी आते हैं। यहां पर CGHS वेलनेस सेंटर होने से योग्यजनों को आपात काल में किसी अन्य विकल्प को तलाशना नहीं पड़ेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal