geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

तीन सीआई उदयपुर से बाहर भेजे गए, नए अधिकारी जल्द संभालेंगे कार्यभार
 | 

उदयपुर 4 दिसंबर 2025। पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार देर रात संभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले कर दिए। इनमें से उदयपुर के तीन सीआई को बाहर भेजा गया है, वहीं 17 दिन पहले अन्य जिलों से ट्रांसफर होकर आए तीन सीआई को उदयपुर में पदस्थापित किया गया है।

सविना थाने के सीआई अजय सिंह राव को डूंगरपुर भेजा गया है। हाथीपोल थाना सीआई योगेन्द्र कुमार व्यास को बांसवाड़ा और ग्रामीण ऋषभदेव थाने से भरत सिंह राजपुरोहित को सलूंबर भेजा गया है।

इधर प्रतापगढ़ से गोपालनाथ, डूंगरपुर से किताब सिंह और बांसवाड़ा से मुकेश नागदा को उदयपुर लगाया गया है। हालांकि इन सभी को अभी थाने का कार्यभार नहीं दिया गया है। एसपी योगेश गोयल इन अधिकारियों को संबंधित थानों में कार्यभार सौंपने के आदेश जल्द जारी करेंगे।

आईजी कार्यालय के अनुसार यह तबादला प्रक्रिया प्रशासनिक संतुलन और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। नए पदस्थापित अधिकारियों को जल्द अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार तैनाती के बाद संबंधित थानों में समीक्षा बैठकों का दौर भी शुरू किया जाएगा, ताकि व्यवस्था और अधिक सुचारू रूप से चल सके।

#Udaipur #UdaipurNews #UdaipurLive #Rajasthan #RajasthanNews #UdaipurPolice #PoliceTransfer #UdaipurUpdate #RajasthanPolice #UdaipurCity #UdaipurTimes #LawAndOrder