सायरा में हादसे के बाद मचे बवाल में 29 गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 50 बाइक और 2 कारें भी जब्त की
उदयपुर 24 अक्टूबर 2025। ज़िले के सायरा क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे के बाद मचे बवाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से 50 बाइक और 2 कारें भी जब्त की गई हैं।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम देर रात कराया गया था और शुक्रवार सुबह परिजनों को शव सौंप दिया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
यह घटना उदयपुर जिले की कटार ग्राम पंचायत के बरवाड़ा हाईवे पर हुई थी। सायरा थाना क्षेत्र के जागड़ों की भागल निवासी अंबालाल गमेती (28) गुरुवार दोपहर मजदूरी पर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने डिटेन कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जब समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया।
पथराव में सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह, गोगुंदा थाने के कांस्टेबल राकेश मीणा और महिला कांस्टेबल भावना डांगी सहित सात से आठ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
गोगुंदा एसडीएम शुभम भैसारे और सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर समझाइश की और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि परिवार को सरकारी योजनाओं जैसे पालनहार, पेंशन आदि के माध्यम से हरसंभव मदद दी जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
