उदयपुर में खेले जाएंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स


उदयपुर में खेले जाएंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

ज़िला प्रशासन की तैयारियां शुरू, सौंपी गई जिम्मेदारियां
 
Khelo India University Games 2025

उदयपुर 30 अक्टूबर 2025। इस साल लेकसिटी में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर जोरशोर से शुरू हो गई हैं। 

इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक ज़िला  कलेक्टर प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि विभिन्न विभागों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

सफल आयोजन हेतु गठित समितियों द्वारा आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों जैसे आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है। प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उदयपुर में 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा, जिसमें देशभर से विभिन्न विश्वविद्यालयों के 384 खिलाड़ी एवं 235 अन्य सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे। इस दौरान जूडो, बीच वॉलीबॉल, कायकिंग एवं केनोइंग की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। यह आयोजन उदयपुर को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और अधिक सशक्त पहचान दिलाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal