geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर की ताश्री मेनारिया ने खेलो इंडिया बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक

सेमीफइनल में हार के बाद तीसरा स्थान प्राप्त किया 
 | 

उदयपुर 6 दिसंबर 2025। राजस्थान मे पहली बार हुए खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी के अंर्तगत शानदार प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की मुक्केबाज़ ताश्री मेनारिया ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। 

ताश्री ने क्वार्टर फाइनल में मुम्बई की मुक्केबाज़ को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हिमाचल की मुक्केबाज़ से भी ताश्री ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन स्प्लिट से हार का सामना करना पड़ा और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया व कांस्य पदक प्राप्त किया। 

ताश्री राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। 

ताश्री मेनारिया के शानदार प्रदर्शन पर जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फ़तह सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, जिला मुक्केबाज़ी संघ के समस्त पदादिकारी, क्षेत्रीय खेल कूद प्रशिक्षण व महारणा प्रताप खेल गांव के समस्त प्रशिक्षकों, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के समस्त सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।    

#Udaipur #UdaipurNews #Rajasthan #RajasthanSports #KheloIndia #BoxingIndia #TashreeMenaria #UdaipurAthlete #SportsNews #KheloIndia2025 #UdaipurBoxer #RajasthanPride