रानी रोड फ़ूड नाईट बाजार का वर्क आर्डर जारी

प्रस्तावित फ़ूड बाजार में 250 लोगो के बैठने की सुविधा विकसित की जाएगी
 | 

उदयपुर 16 जनवरी 2026। वर्ष भर पर्यटकों से लबरेज़ रहने वाली झीलों की नगरी में नाईट टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद में रानी रोड नाइट फ़ूड बाजार विक्सित करने की दिशा में प्रगति हुई है। 

रानी रोड स्थित राजीव गाँधी पार्क के सटे फ़ूड बाजार को नाइट फ़ूड बाजार के रूप में स्थापित करने के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने वर्क आर्डर जारी कर दिया है।  

UDA आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि नाईट फ़ूड बाजार के लिए प्रस्तावित इस नए बाजार को आगामी 20 दिनों के अंदर विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रस्तावित फ़ूड बाजार में 250 लोगो के बैठने की सुविधा विकसित की जाएगी। 

प्रस्तावित फ़ूड बाजार में 15 से 16 थीम बेस्ड दुकानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रत्येक दुकान पर अलग अलग खान पान की सुविधा मुहैया करवाई जैगी ताकि पर्यटक और शहरवासी देर रात तक विभिन्न प्रकार के खानों का आनंद ले सके। 

उल्लेखनीय है की अगस्त 2025 मे ज़िला प्रशासन और पर्यटन विभाग की बैठक में रानी रोड पर नाइट फ़ूड बाजार विकसित करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। 

Source: Media Reports

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #RaniRoad #Udaipur #UdaipurTourism #NightTourism #FoodStreetUdaipur #UDA #CityOfLakes