डॉ. गौरव पाईवाल को फोर्ब्स द्वारा ‘इन्फ्लुएंशियल बिज़नेस लीडर’ का सम्मान
रीढ़ और जोड़ों के दर्द के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर का गौरव
उदयपुर, सितमबर 03, 2025: उदयपुर के जाने-माने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गौरव पाईवाल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्व की प्रतिष्ठित व्यवसायिक पत्रिका फोर्ब्स ने उन्हें वर्ष 2025 के लिए “Influential Business Leader” के रूप में सूचीबद्ध किया है। यह सम्मान उन्हें स्पाइन और जॉइंट पेन मैनेजमेंट में किए गए उल्लेखनीय योगदान और बिना ऑपरेशन, बिना दवाइयों के आधुनिक तकनीकों के जरिए मरीजों को राहत दिलाने के लिए प्रदान किया गया है।
डॉ. पाईवाल पिछले 18 वर्षों से उदयपुर में डॉ. पाईवाल फिजियोथेरेपी एवं डायबिटिक फुट केयर क्लिनिक के माध्यम से हजारों मरीजों का सफल उपचार कर रहे हैं। उन्होंने सेगमेंटल डी-कंप्रेशन ट्रैक्शन, लेज़र और टेकार थेरपी जैसी नवीन तकनीकों से जटिल दर्द को भी दूर करने में सफलता पाई है।
“यह उपलब्धि मेरे मरीजों के विश्वास और मेरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं आगे भी रीढ़ और जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु नई तकनीकों और शोध पर कार्य करता रहूँगा।” - डॉ. गौरव पाईवाल
फोर्ब्स की इस मान्यता ने न केवल डॉ. गौरव पाईवाल बल्कि पूरे उदयपुर और राजस्थान को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।
#DrGauravPaiwal #UdaipurPride #Forbes2025 #Physiotherapy #SpineCare #JointPainRelief #MedicalInnovation #HealthCare
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
